बाढ़ के बाद: बाढ़ के बाद सबसे पहले सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। जब तक प्रशासन अनुमति न दे, प्रभावित जगह पर वापस न जाएँ और बिजली या गैस के संपर्क में आने से बचें। पीने के लिए केवल उबला हुआ या साफ़ किया हुआ पानी ही इस्तेमाल करें और गीला या खराब हुआ खाना तुरंत फेंक दें। घर में जमा कीचड़ और गंदगी को हटाकर सफाई करें और कीटाणुनाशक का प्रयोग करें। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी या रिपेलेंट का उपयोग करें क्योंकि डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों और बुज़ुर्गों पर विशेष ध्यान दें और ज़रूरत पड़ने पर सरकारी राहत शिविरों या हेल्पलाइन से सहायता लें। इस तरह सावधानी और सतर्कता बरतकर बाढ़ के बाद होने वाले खतरों से काफी हद तक बचा जा सकता है।What To Do After Flood,How To Protect Yourself From Health Issues ?
#flood #floodalert #flooded #floodnews #floodrelief #floodarea #flooding #floodupdate2025 #floodkerala #floodsituation #floodthefuture #gurugram #gurugramnews #indiaflood #indiafloodnews
~HT.318~ED.120~PR.111~